PRONOUN
निम्नलिखित वाक्यों को देखिए-
Ram is my best friend. Ram is a good boy Ram is very intelligent. Ram's mother is a teacher. Ram's father is a doctor. I am proud of Ram.
यहाँ बार Ram क का प्रयोग हुआ जय जिससे भाषा की सुंदरता प्रभावित हुई है। बार बार राम का प्रयोग थोड़ा अटपटा सा लग रहा है। अब इन वाक्यों को पढ़िए –
Ram is my best friend. He is a good boy. He is very intelligent. His mother is a teacher. His father is a doctor. I am proud of him.
अब हमने एक बार तो Ram शब्द का प्रयोग किया है लेकिन उसके बाद हमने Ram की जगह कुछ अन्य शब्दों का प्रयोग किया है। जो  He, His, him हैं। हम जानते हैं की राम शब्द एक Noun है और जिन शब्दों को हमने Ram की जगह प्रयोग किया है उनको हम Pronoun कहते हैं। अतः he, his, him pronouns हैं ।
Definition- वे शब्द जो Noun की जगह प्रयोग होते हैं उन्हें हम Pronoun कहते हैं।
Types of pronoun-


Pronoun के सभी प्रकारों को हम P2 R3 I2 D2 E2 से याद रख सकते हैं। इसका अर्थ है –


P2 - Personal, Possessive


R3 - Relative, Reflexive, Reciprocal


I2 - Indefinite, Interrogative


D2 - Distributive, Demonstrative


E2 - Emphatic, Exclamatory
इस प्रकार Pronoun को 11 भागों में बांटा गया है।
आईये अब इनके बारे ने विस्तार से पढ़ते हैं।
1 Personal pronoun: I, me, we, you, you, they, them, he, him, she, her etc
2 Possessive pronouns:  mine, ours, yours, his, hers, theirs etc
3 Demonstrative pronouns: this, that, these, those, such, the same etc.
4 Distributive pronouns: Each, either, neither etc.
5 Reciprocal pronoun: each other,  one another etc.
6 Reflexive pronouns: myself, ourselves, yourself, yourselves, himself, herself, itself, themselves, oneself etc.
7 Emphatic pronouns:
8 Indefinite pronouns: everybody, somebody, nobody, anybody, everyone, someone, anyone, everything, something, nothing, anything, all, same, both, another, much, little,
9 Relative pronouns: who, whose, whom, that, which etc.
10 Interrogative pronouns:
11 Exclamatory pronouns: what
Personal pronoun
Personal pronoun को तीन भागों में बांटा गया है -
(i) First person pronoun: वे Pronoun जिनसे बोलने वाले का बोध होता है उन्हें First person pronoun कहते हैं। जैसे – I me, mine.
This is my book.
I am a teacher.
We are student.
(ii) Second person pronoun: वे Pronoun जिनसे सुनने वाले का बोध होता है उन्हें Second person pronoun कहते हैं। जैसे: you, yours.
You are a good boy.
You are good boys.
I will help you.
This is my book. Where is yours?
(iii) Third person pronoun: वे Pronoun जिनसे उन व्यक्तियों का बोध होता है जिनके बारे में कुछ कहा गया हो उन्हें Third person pronoun कहते हैं। जैसे – he, she, it, his, him, her, hers, they, theirs.
He is a good boy.
They are learning their lesson.
She is a good girl.
I admire him.
Personal pronoun के बारे में जानने के लिए आप इस टेबल को ध्यान से पढ़ें और अपने अध्यापक की मदद से इसे समझें।

Subjective Pro.
Possess. Adj.
Objective Pro.
Possess. Pro.
1st Person pronouns
I
We
My
Our
Me
Us
Mine
Ours
2nd Person pronouns
You
Your
You
Yours
3rd Person pronouns
He
She
They
His
Her
Their
Him
Her
Them
His
Hers
Theirs



Use of Personal Pronoun


Nominative case/ Subjective case


1 Verb के subject के रूप में-


He went to Delhi.


She came here last week.


You and he are good friend.


2 ‘To be’ के बाद –


I want to be he.


I know the man to be him.


3 It + be के बाद –


It is I.


It is he.


Objective case



Sentence में Main verb के बाद –


She hates him.


The teacher punished me and him.


I saw her today in the market.


Use of Possessive Pronoun


1 Possessive Pronoun का प्रयोग noun से पहले कभी नहीं किया जाता –


Yours shirt is beautiful.


Ours house is big.


2 Possessive Pronoun का प्रयोग noun के बिना ही होता है-


Yours is a beautiful shirt. (Yours= Your shirt)


Ours is a very big house. (Ours = our house)


3 Object के रूप में Possessive Pronoun का प्रयोग तभी करते हैं जब पहले noun का प्रयोग हो चुका होता है-


This is my book. Where is yours? (Yours= Your book)


4 ‘His’ का प्रयोग Possessive adjective के रूप में भी होता है और Possessive pronoun के रुप में भी-


This is his house. (यहां ‘His’ Possessive adjective है)


This house is his. (यहां ‘His’ Possessive pronoun है)


5 ‘Its’ Possessive adjective हो सकता है Possessive pronoun नहीं


6 Possessive pronoun का प्रयोग वाक्य के subject और object दोनों रूपों में हो सकता है-


Ram’s pen is red. Yours is blue.


This is his bag. Where is yours?


7 Possessive pronoun का प्रयोग preposition के बाद भी हो सकता है-


Your job is different from mine. (mine = my job)


8 Possessive pronoun का प्रयोग के ‘to infinitive’ के object रूप में भी हो सकता है-


Sh SK Triveni allowed his children to go to circus but Sh BM Yadav did not allow his to go.


Use of ‘It’


1 मौसम, समय, तापमान और दूरी के बारे में बताने के लिए


It is very cold.


It is raining.


It s 3 o’clock.


It is Sunday.


2 Infinitive. Gerund, clause से पहले -


It is easy to solve this sum.


It is no use crying over spilt milk.


It is said that the earth is round.


3 ‘It’ का प्रयोग sunject के रूप में किसी भी noun या pronoun पर जोर देने के लिए किया जाता है-


It was he who helped me.


It was Sonu who save the child.


4 ‘It’ का प्रयोग Phrase या clause को introduce करने के लिए किया जाता है-


It is easy to solve this sum.


=To solve this sum is very easy.


5 ‘It’ का प्रयोग का प्रयोग किसी statement या clause के लिए भी होता है-


He has failed in the exam again and I know it.


6 Think verb के बाद it के बिना वाक्य अधूरा रहता है-


We think it is wrong to abuse others.


We think it wrong to abuse others.


We think is wrong to abuse others.


This और it में अंतर


1 किसी व्यक्ति या वस्तु से परिचय कराने के लिए हम this का प्रयोग करते हैं-


This is my house.


This is Shyam.


This is Sony Max.


This is All India Radio.


2 समय, दूरी और मौसम के बारे में बताने के लिए हम it का प्रयोग करते हैं-


It is eleven o’clock.


It is 2 kms away from here.


It is very cold today.


3 ‘What’ से जब कोई प्रश्न पुछा जाता है तो वहां पर this का प्रयोग किया जाता है, it का प्रयोग नहीं किया जाता-


What is this?


What is it?


Use of Objective Case Pronoun


1 Except और let के बाद-


Let him play.


Let me do my homework.


Everybody was present in the party except him.


नोट - ऐसे वाक्यों में let एक transitive verb का कार्य करती है।


2 किसी भी preposition के बाद objective pronoun का प्रयोग किया जाता है-


Please pass the book to me.


He came after them.


She is waiting for me.


Please listen to me.


नोट- इन वाक्यों को देखिये –


(i) He likes her.


(ii) He is like her.


यहां पहले वाक्य में like, main verb का काम कर रही है वहीं दूसरे वाक्य में lik एक preposition है।


3 आप इन वाक्यों को लें –


(i) He worked hard but he failed.


(ii) Everyone but she/her was present.


(iii) All but he/him stoned the bus.


यहां पहले वाक्य में but एक conjunction का काम कर रहा है लेकिन दूसरे और तीसरे वाक्य में but एक preposition है। जब हम but का प्रयोग preposition के रूप में करते हैं तो इससे पहले अक्सर all, none, every, any, no, everything, everybody, nothing, nobody, nowhere का प्रयोग किया जाता है। 


जब but का प्रयोग एक preposition के रूप में हो रहा हो तो हम but के बाद subjective या objective में से किसी भी case का pronoun प्रयोग कर सकते हैं।


4 Gerund के बाद हमेशा objective case का pronoun प्रयोग किया जाता है-


Visiting them is a wonderful experience.


Cheating them is not good.


5 कई बार दो pronouns की आपस में तुलना की जाती है और एक pronouns हमें than या as के बाद देखने को मिलता है। ऐसी स्थिति में than या as के बाद उसी case का pronoun आएगा जिस case के pronoun से उसकी तुलना की जा रही है। जैसे इन वाक्यों को देखिये –


Sunita is as intelligent as I. (I / me)


इस वाक्य में जो pronoun हमें as के बाद लगाना है, हम जानते हैं कि उसकी तुलना Sunita से की जा रही है और सुनीता इस वाक्य में subject है इसलिए as के बाद भी subjective case का ही pronoun आएगा । I और me में से I subjective case का pronoun होता है इसलिए यहां I का प्रयोग किया गया है।


I love you as much as him. (he/ him)


इस वाक्य में जो pronoun हमें as के बाद लगाना है, हम जानते हैं कि उसकी तुलना you से की जा रही है और you इस वाक्य में object है इसलिए as के बाद भी objective case का ही pronoun आएगा । he और him में से him objective case का pronoun होता है इसलिए यहां him का प्रयोग किया गया है।


इस वाक्य में जो pronoun हमें as के बाद लगाना है उसकी तुलना I से भी हो सकती है और I इस वाक्य में subject है इसलिए as के बाद subjective case का प्रोनाउन भी हम लगा सकते हैं और यहां पर he का प्रयोग भी सही माना जाएगा। ऐसी स्थिति में यह sentence बन जाएगा-


I love you as much as he (loves you). (he/ him)


6 कई बार हमें तीनों person के pronouns को एक साथ वाक्य में प्रयोग करना होता है। जब ऐसा करना होता है तो तीनों person के pronouns को एक निश्चित क्रम में रखा जाता है जो इस प्रकार है-


यदि sentence का भाव सकारात्मक हो तो pronouns को 231 नियम के अनुसार रखा जाता है अर्थात सबसे पहले 2nd person pronoun उसके बाद 3rd person pronoun और अंत में 1st person pronoun का प्रयोग किया जाता है। जैसे-


You and I shall go to the movie tonight.


You and she can help him.


यदि वाक्य में किसी गलती, अपराध, या दोष का भाव छुपा हुआ हो तो यह क्रम 123 होता है। अर्थात सबसे पहले 1st person pronoun उसके बाद 2nd person pronoun और अंत में 3rd person pronoun का प्रयोग किया जाता है। जैसे-


I, you and he have cheated the old man.


I and you have beaten him.


यदि वाक्य तीनो persons plural number में हो तो भी यह क्रम 123 होता है। अर्थात सबसे पहले 1st person pronoun उसके बाद 2nd person pronoun और अंत में 3rd person pronoun का प्रयोग किया जाता है। जैसे-


We, you and they will go to the movie in the evening.


7 जब हम किसी sentence में noun का प्रयोग subject के रूप में करते हैं और आगे उसी noun के लिए pronoun का प्रयोग करते हैं तो वह pronoun, number, gender, person तथा case में उसी noun के अनुसार ही प्रयोग किया जाता है। जैसे –


Ram is an intelligent boy. He is my friend.


8 जब किसी collective noun का प्रयोग subject के रूप में हो और उससे किसी समूह का बोध हो और उसके लिए आगे pronoun का प्रयोग करना पड़े तो pronoun ‘it’ या possessive adjective- ‘its’ का प्रयोग करेंगे ना कि they/ their का। जैसे-


The committee has given its decision.


लेकिन यदि उस collective noun से उस समूह में शामिल सदस्यों के अलग-अलग विचारों का बोध हो या उस समूह में शामिल सभी सदस्य विचारधारा के आधार पर अलग अलग बंटे हुए प्रतीत हो तो their का प्रयोग किया जाता है। जैसे-


The committee was divided in their decision.


9 इन वाक्यों को ध्यान से पढ़िए-


The principal and secretary did not do his duty.


The principal and the secretary did not do their duties.


यदि किसी वाक्य में दो singular common nouns, and से जुड़े हो और पहले common noun से पहले ही article का प्रयोग हुआ हो तो इससे एक ही व्यक्ति का बोध होता है और इसके लिए singular pronoun/ adjective का प्रयोग होता है। लेकिन यदि दोनों noun से पहले article हो तो इससे दो अलग-अलग व्यक्तियों का बोध होता है और ऐसी स्थिति में plural pronoun/ adjective का प्रयोग किया जाता है।


10 इन वाक्यों को ध्यान से पढ़िए-


Every boy and every girl was in his seat.


Every soldier and every policeman did his duty.


यदि दो singular common nouns, and से जुड़े हो और उनसे पहले each या every हो तो वे singular माने जाते हैं और वे singular pronoun/ adjective ही लेते हैं।


11 इन वाक्यों को ध्यान से पढ़िए-


Ram or Shyam has lost his purse.


Either Ram or Shyam has lost his purse.


Neither Ram nor Shyam has done his homework.


यदि दो singular nouns, either...or, neither...nor या or से जुड़े हो तो उनके लिए singular pronoun/ adjective का प्रयोग होता है।


12 इस वाक्य को ध्यान से पढ़िए-


Neither Suresh nor his friends did their homework.


यदि एक singular noun और एक plural noun, either...or, neither...nor या or से जुड़े हो तो उनके लिए plural pronoun/ adjective का प्रयोग होता है और plural noun को singular noun के बाद रखा जाता है।


13 Subham, the sincere student of this school and the only son of his parents, is known for his honesty.


14 Many a leader expressed his disappointment to this bill.


Many leaders expressed their disappointment to this bill.


15 इन वाक्यों को ध्यान से पढ़िए-


(i) You, he and I should do our duty.


(ii) You and he should do your duty.


(iii) You, he and I should do our duty.


यदि किसी वाक्य में सभी तीनो persons के pronouns आ रहें हों तो उनके लिए 1st person possessive adjective का प्रयोग किया जाता है। जैसा की ऊपर वाक्य न0 (i) में है।


यदि किसी वाक्य में 2nd और 3rd persons के pronouns आ रहें हों तो उनके लिए 2nd person possessive adjective का प्रयोग किया जाता है। जैसा की ऊपर वाक्य न0 (ii) में है।


निष्कर्ष रूप में यदि किसी वाक्य में 1st person pronoun है तो सबसे पहले प्राथमिकता our की दी जाती है उसके बाद your को। 3rd person possessive adjective ऐसी स्थिति में कभी नहीं किया जाता है।


16 इस वाक्य को ध्यान से पढ़िए-


I don’t like such a man as he.


Such + noun + as के बाद हमेशा subjective/ nominative case के pronoun का प्रयोग किया जाता है।


Distributive Pronoun


जो pronoun दो या दो से अधिक व्यक्तियों या वस्तुओं को अलग-अलग सूचित करते हैं उन्हें Distributive Pronoun कहते हैं। जैसे- each, either, neither etc. ये हमेशा singular होते हैं तथा इसके बाद हमेशा singular verb का प्रयोग किया जाता है। जब के बाद कोई noun हो तो ये Distributive Adjective कहलाते हैं और जब इन के बाद कोई noun न हो तो ये Distributive Pronoun कहे जाते हैं जैसे-


Each of the boys has done his homework. (यहाँ each एक distributive pronoun है)


Each boy has done his homework. (यहाँ each एक distributive adjective है )


Use of Distributive Pronoun


1 Each, either, neither के बाद यदि of होता है तो इनके बाद plural noun / pronoun का प्रयोग किया जाता है । जैसे –


Each of the boys has done his homework.


Each of us has done his homework.


लेकिन जब Each, either, neither, adjective होते हैं तो इनके बाद singular noun का ही प्रयोग किया जाता है। जैसे-


Each boy has done his homework.


2 जब कोई वाक्य each, either, neither, any, anyone, none से शुरू हो रहा हो तो बाद में possessive adjective/ pronoun आवश्यकतानुसार, पुरुषों के लिए his, himself, और स्त्रियों के लिए her, hers, herself और निर्जीव वस्तुओं के लिए its, itself का प्रयोग किया जाता है। इनकी जगह their, theirs, themselves का प्रयोग करना गलत माना जाता है।


Each of the boys has done his homework.


Each of the girls has done her homework.


2 दो या दो से अधिक व्यक्तियों या वस्तुओं के लिए each का, दो में से कोई एक के लिए either का, दो से अधिक व्यक्तियों या वस्तुओं में से कोई एक के लिए any या anyone का, दोनों में से कोई भी नहीं के लिए neither का, दो से अधिक व्यक्तियों या वस्तुओं में से कोई भी नहीं के लिए none का प्रयोग किया जाता है। जैसे –


(i) Each of the students was hard-working.


दोनों छात्रों में से प्रत्येक मेहनती था ।


(ii) Either of the two students is dishonest.


दोनों छात्रों में से कोई एक बेईमान है।


(iii) I want to buy anyone of these five pens.


मैं इन पाँचों पैन में से कोई एक खरीदना चाहता हूँ।


(iv) Anyone of these three boys can lift this heavy box.


इन तीनों लड़कों में से कोई भी लड़का इस भारी बक्से को उठा सकता है।


3 जब each का प्रयोग subject के बाद करना हो तो हम इसे main verb से पहले प्रयोग करते हैं और यदि उस sentence में helping verb भी हो तो इसका प्रयोग उस helping verb से भी पहले किया जाता है।जैसे-


We each have tried to cross the river.


We each tried to cross the river.


लेकिन यदि ऑब्जेक्ट के बाद कोई phrase या कोई आये तो इसका प्रयोग उस phrase या clause से पहले किया जाता है। जैसे-


She gave the beggars each some food.


She always helps each of us.


She always helps us each (क्योंकि object के बाद कोई phrase या clause नहीं है)


4 Both का प्रयोग दो व्यक्तियों या वस्तुओं के लिए, all का दो से अधिक व्यक्तियों या वस्तुओं के लिए, everyone का प्रयोग दो से अधिक के लिए किया जाता है। केवल दो व्यक्तियों या वस्तुओं के लिए everyone का प्रयोग कभी नहीं किया जाता है। केवल दो के लिए जैसा कि हम पहले बता चुके हैं each का प्रयोग किया जाता है। जैसे –


Both of the girls are beautiful.


All of the four brothers are honest.


Everyone of the three students scored more than 80% marks in the exam.


इन वाक्यों को भी देखें और समझें –


None of his hands works well. (Only two)


None of the students of this school is intelligent. (More than two)


Reciprocal Pronoun


Each other और one another को Reciprocal pronouns कहा जाता है। Reciprocal का अर्थ है दो या दो से अधिक व्यक्तियों के द्वारा किए गए पारस्परिक कार्य को व्यक्त करने वाला। इस प्रकार हम Reciprocal pronoun का प्रयोग तब करते हैं जब दो या दो से ज्यादा व्यक्तियों के द्वारा एक दूसरे के प्रति एक जैसा कार्य किया जाता है, जैसे A, B से बात कर रहा हैं और B, A से बात कर रहा है। इस प्रकार हम कह सकते हैं-


A and B are talking to each other.


इसके लिए यह जरूरी है कि हमारे पास दो या दो से अधिक व्यक्ति subject के रूप में हों। यही कारण है कि हम he, she, it, और singular noun के साथ का प्रयोग नहीं करते हैं।


आइए Reciprocal pronouns को समझने के लिए दो वाक्यों को लेते हैं-


The two brothers helped each other.


The five brothers helped one another.


All the members of the family started quarrelling with one another.


Tthe two brothers love each other.


उपर्युक्त उदाहरणों से पता चलता है कि केवल दो व्यक्तियों के लिए each other का प्रयोग किया जाता है तथा दो से अधिक व्यक्तियों के लिए one another का प्रयोग किया जाता है। यहाँ एक बात और ध्यान देने योग्य है कि reciprocal pronoun का प्रयोग कभी भी subject रूप में नहीं किया जाता है। अतः यह कहना गलत होगा कि-


Each other helped me.


Use of Reflexive/ Emphatic Pronoun


जिन शब्दों के अंत में self/ selves लगा होता है उन्हें हम Reflexive/ Emphatic pronoun कहते हैं। कोई pronoun Reflexive है या Emphatic, यह बात उसके प्रयोग पर निर्भर करती है। आइए इनमें अंतर देखने से पहले यह जान लेते हैं कि ये कौन - कौन से होते हैं । निम्नलिखित pronouns को Reflexive या emphatic pronoun कहते हैं-


Myself, ourselves, yourself, yourselves, himself, herself, themselves, itself, oneself etc.


जब यह self/ selves pronouns मुख्य क्रिया के बाद अर्थात object के रूप में प्रयोग होता है तो reflexive pronoun कहलाता है लेकिन यदि यह subject के तुरंत बाद प्रयोग करते हैं तो यह emphatic pronoun कहलाता है। जब यह subject के तुरंत बाद होता है तो वाक्य में अलग object होता है। और यदि वाक्य में पहले ही object हो तो हम reflexive pronoun का प्रयोग कभी भी नहीं करते हैं। ऐसे में हम emphatic pronoun का प्रयोग कर सकते हैं जो subject के बाद रखा जाता है। जैसे-


I hurt myself. (यहाँ myself एक Reflexive pronoun है)


I myself saw him. (यहाँ myself एक emphatic pronoun है)


हम reflexive pronoun का प्रयोग तब करते हैं जब subject और object एक ही व्यक्ति हों तथा subject ने कोई कार्य स्वयं किया हो। जैसे- I hurt myself.


यदि कोई self/ selves pronoun, subject के बाद आ रहा हो और उस वाक्य में कोई और object भी हो अर्थात subject और object दो अलग-अलग व्यक्ति हो तो वह self/ selves pronoun, emphatic pronoun कहलाता है। जैसे- I myself saw him.


Relative Pronoun


Relative pronoun अर्थात सम्बन्धवाचक pronouns वे pronouns होते हैं जो अपने से पहले आ रहे noun के साथ संबंध स्थापित करने का बोध करते हैं। इन pronoun से पहले आ रहे noun को उसका antecedent कहा जाता है। ऐसे स्थिति में ये दो वाक्यों को जोड़ने का काम भी करते हैं इसलिए इन्हें conjunction भी कह सकते हैं। निम्नलिखित शब्दों को Relative Pronouns के नाम से जाना जाता है – 


Who, whose, whom, which, that, as, but, what etc.


I met an old man who was selling toffees.


He gave me a book which he bought from Delhi.


The bag that my uncle brought for me was very beautiful.


उपर्युक्त वाक्यों में who, which, that, Relative Pronouns है, जो अपने पहले आ रहे nouns क्रमश: man, book और bag के साथ संबंध बता रहे हैं तथा दो वाक्यों को जोड़ने का काम भी कर रहे हैं। इनसे पहले जो nouns आ रहे हैं उन्हें इन Relative Pronouns का Antecedent कहते हैं। अतः यहाँ man, book और bag इन relative pronouns के Antecedent हैं।


Relative Pronouns को समझने के लिए clause की जानकारी होना जरूरी है। क्योंकि ये principal clause और subordinate clause को जोड़ने का काम करते हैं।


I saw an old man. He was lame.


I saw an old man who was lame.


Formation of Relative Pronoun


Relative Pronoun के बारे में जानने से पहले निम्न का ध्यान से अवलोकन कीजिये-




For Human Beings 



Subject 


Possessive case 


Object 



Who 


Whose 


Whom 



For animals and non-living things 



Which 


Of which 


Which 







यदि किसी वाक्य में अतिरिक्त verb हो तो वहां पर subjective case अर्थात who/ which का प्रयोग किया जाता है। जैसे-


This is the boy …………….stole the money.


यदि किसी वाक्य में अतिरिक्त verb हो तो वहां पर subjective case अर्थात who/which का प्रयोग किया जाता है। इस वाक्य में दो verbs - is और stole हैं। यहाँ is का तो subject दे रखा है, जो कि this है लेकिन stole का subject नहीं दे रखा। इस प्रकार यह ‘stole’ verb वाक्य में अतिरिक्त है। इसलिए यहाँ subjective case pronoun का प्रयोग होगा और क्योंकि हम human being की बात कर रहे हैं तो who का प्रयोग होगा।


This is the boy ……………….. I met yesterday.


यदि किसी वाक्य में कोई अतिरिक्त verb न हो तो वहां पर objective case अर्थात whom/which का प्रयोग किया जाता है। इस वाक्य में दो verbs - is और met हैं। यहाँ is का subject, this है और met का subject, है I इस प्रकार इस वाक्य में कोई अतिरिक्त verb नहीं है। इसलिए यहाँ objective case pronoun का प्रयोग होगा और क्योंकि हम human being की बात कर रहे हैं तो whom का प्रयोग होगा।


This is the boy …………….book has been stolen.


जब दो पास-पास दे रखे हों तो उनके बीच में possessive case Relative Pronoun का प्रयोग करना चाहिए। अतः यहाँ पर whose का प्रयोग होगा क्योंकि हम यहाँ human being का जिक्र हुआ है।


Which


Which का प्रयोग subject और object दोनों ही तरह small animal और lifeless objects/ things के लिए किया जाता है-


The dog which bit me was not mad.


The watch which I lost was very costly.


That


That का प्रयोग subject और object दोनों ही तरह person, animal और things के लिए किया जा सकता है-


This is the boy that won the won the first prize.


This is the computer that my uncle brought for me.


This is the dog that bit my brother.


इस प्रकार हम देखते हैं कि-


Ø who, which और that का प्रयोग subordinate clause के subject के रूप में होता है –


Ram is man who can help you.


This is the boy that won the first prize.


The dog which bit me was not a mad dog.


Ø Whom, which और that का प्रयोग subordinate clause के object के रूप में होता है –


He is the man whom I helped.


The pen that I lost yesterday was very cheap.


This is the book which my father brought for me.


Relative pronoun का प्रयोग subordinate clause में preposition के object के रूप में भी होता है -


This is my son of whom I am proud.


= This is my son. I am proud of him.


इस वाक्य में whom (relative pronoun) का प्रयोग preposition - of के object के रूप में हुआ है।


Who, which, that के प्रयोग से सम्बंधित confusion






कई बार हम देखते हैं कि that का प्रयोग living और non-living thing के लिए हो सकता है। कई बार that human beings के लिए भी प्रयोग हो सकता है और who भी human beings के लिए प्रयोग हो सकता है। इस confusion को समाप्त करने के लिए अब हम यह देखेंगे कि कब human beings के लिए who लगाना है और कब that लगाना है। कब non-living things के लिए that लगाना चाहिए और कब which का प्रयोग करना चाहिए।


निम्नलिखित वाक्यों को ध्यानपूर्वक पढ़िए-


1) We saw a boy …………. was playing in the street.


2) We met the boy ………………was carrying a heavy bag.


3) We saw the same boy ……………..stole your purse.


4) I met my friend………………….was riding a cycle.


5) I met Mr. Khanna ………………….was purchasing a new TV set.


6) This is a book ………………I gave you yesterday.


7) This is the book ………………I gave you yesterday.


8) This is the same book ………………I gave you yesterday


जब भी relative pronoun से पहले कोई Definite noun (person/living thing) होगा तो relative pronoun के रूप में who/ that का प्रयोग होगा लेकिन अगर वह noun Indefinite है तो केवल who का ही प्रयोग होगा।


जब relative pronoun से पहले Definite noun (animal / non-living thing) है तो relative pronoun के रूप में which/ that का प्रयोग होगा लेकिन अगर वह noun Indefinite है तो relative pronoun क े रूप में केवल which का प्रयोग होगा।


अब यह कैसे पता चलेगा कि कोई noun Definite है या indefinite है?


इसके लिए निम्नलिखित बातें आपको पता होनी चाहिए -


1 यदि relative pronoun से पहले आ रहे noun से पहले कोई indefinite article है तो वह noun indefinite है और अगर उस noun से पहले अगर definite article 'the' है तो वह noun definite है।


यदि Relative pronoun और उसके antecedent के बीच में कोई comma है तो-


अगर वह antecedent, living person common noun है तो Who का और अगर वह noun कोई animal या non-living thing है तो which का प्रयोग होगा।


यदि Relative pronoun और उसके antecedent के बीच में कोई comma नहीं है तो-


अगर वह antecedent living person है तो Who या that का और अगर वह noun कोई animal या non-living thing है तो which या that का प्रयोग होगा।


अगर Relative pronoun का antecedent कोई proper noun है तो Relative pronoun और इसके antecedent के बीच में comma का प्रयोग अवश्य किया जाता है। जैसे-


I met Mr. Khanna, ………………….was purchasing a new TV set.


कुछ शब्द ऐसे होते हैं जिनके बाद हमेशा that का ही प्रयोग किया जाता है। ये शब्द हैं-


Ø Any, much, no, all, none, anything, nothing, everything, same, the little, the few, superlative degree of an adjective.


Ø Everyone, everybody, no one, nobody और those के बाद who या that में से किसी का प्रयोग हो सकता है ।


Ø All के बाद यदि singular uncountable noun या plural countable noun हो तो that का प्रयोग किया जाता है-


All the money that his father had given him was wasted by him.


All the books that I got yesterday were damaged.


लेकिन यदि all का प्रयोग मानव के लिए हो तो इसके बाद who या that में से किसी का भी प्रयोग किया जा सकता है-


All students who/ that were present in the school were given sweets.


लेकिन यदि all का प्रयोग वस्तुओं के लिए हो तो इसके बाद that का प्रयोग किया जाता है-


All things that glitter are not gold.


Ø Indefinite Pronoun से शुरू होने वाले वाक्यों में भी that का प्रयोग होता है। जैसे-


What is the problem that worries you?


Which is the mobile handset that you like most?


Who is the teacher that beat you most?


आइये अब इन 8 वाक्यों का विश्लेषण करते हैं।


1) We saw a boy …………. was playing in the street.


2) We met the boy ………………was carrying a heavy bag.


3) We saw the same boy ……………..stole your purse.


4) I met my friend………………….was riding a cycle.


5) I met Mr. Khanna ………………….was purchasing a new TV set.


6) This is a book ………………I gave you yesterday.


7) This is the book ………………I gave you yesterday.


8) This is the same book ………………I gave you yesterday


वाक्य न0 1 में relative pronoun का antecedent एक human being है और यह indefinite है इसलिए इस वाक्य में relative pronoun, who का प्रयोग होगा।


वाक्य न0 2 में relative pronoun का antecedent एक human being है और यह definite है क्योंकि इससे पहले definite article है। इसलिए इस वाक्य में relative pronoun, who या that में से किसी का भी प्रयोग किया जा सकता है।


वाक्य न0 3 में relative pronoun का antecedent से पहले same शब्द का प्रयोग हुआ है। और हम ऊपर पढ़ चुके है कि same शब्द के साथ relative pronoun ‘that’ का प्रयोग होता है। इसलिए इस वाक्य में relative pronoun ‘that’ का प्रयोग होगा।


वाक्य न0 4 में relative pronoun का antecedent, friend है जो कि एक common noun के साथ-साथ एक human being है और इसके और इसके antecedent के बीच कोई comma भी नहीं है। इसलिए यहाँ पर हम who या that का प्रयोग कर सकते हैं।


वाक्य न0 5 में relative pronoun का antecedent, Mr. Khanna है जो कि एक Proper noun के साथ-साथ एक human being है और हम जानते हैं कि अगर relative pronoun का antecedent कोई proper noun हो तो relative pronoun और antecedent के बीच comma का प्रयोग अवश्य किया जाता है और जब relative pronoun और इसके antecedent के बीच comma हो तो relative pronoun who का ही प्रयोग करते हैं। इसलिए यहाँ पर हम केवल who का प्रयोग कर सकते हैं।


वाक्य न0 6 में relative pronoun का antecedent, book है जो कि एक common noun के साथ-साथ एक non-living being है और यह indefinite है इसलिए इस वाक्य में relative pronoun, which का प्रयोग होगा।


वाक्य न0 7 में relative pronoun का antecedent, book है जो कि एक common noun के साथ-साथ एक non-living being है और यह definite है इसलिए इस वाक्य में relative pronoun, which या that में से किसी का भी प्रयोग किया जा सकता है।


वाक्य न0 8 में relative pronoun का antecedent से पहले same शब्द का प्रयोग हुआ है। और हम ऊपर पढ़ चुके है कि same शब्द के साथ relative pronoun ‘that’ का प्रयोग होता है। इसलिए इस वाक्य में relative pronoun ‘that’ का प्रयोग होगा।


Adjective Clauses: Restrictive and Non restrictive


Adjective Clause दो प्रकार की होती है-


Defining Adjective Clause


Non-defining Adjective Clause


Defining Adjective Clause में that का और Non-defining Adjective Clause में which का प्रयोग किया जाता है।


इन वाक्यों को ले-


1) My bike that has a broken seat is in the garage.


2) My bike, which has broken seat, is in the garage.


आप उपर्युक्त दोनों वाक्यों में क्या अंतर देख रहे हैं? जी हां वाक्य नंबर 1 में Relative Pronoun- that से पहले कोई comma नहीं है। इसका अर्थ है कि वक्ता के पास एक से ज्यादा बाइक है और उनमें से जिसकी सीट टूटी हुई है, वह बाइक गैरेज में है।


वाक्य नंबर दो में Relative Pronoun से पहले comma है। इसका अर्थ है कि वक्ता के पास केवल एक ही bike है और वह गैरेज में है।


इस प्रकार वाक्य नंबर 1 में that has a broken seat एक defining adjective clause है क्योंकि इसका अर्थ है कि वक्ता के पास एक से ज्यादा बाइक्स हैं। इसलिए वह that has a broken seat एक defining adjective clause के द्वारा यह बताना चाहता है कि सभी कारों में जिसकी सीट टूटी हुई है केवल वह ही बाइक गैरेज में है, हो सकता है अन्य बाइक गैरेज में हों। यहाँ पर बाइक को define करना वक्त के लिए जरूरी है क्योंकि यह वकता अगर यह बात define नहीं करेगा तो सुने वाला उससे पूछ सकता है की कौन-सी बाइक गैरेज में है।


वाक्य नंबर दो में which has a broken seat एक non defing clause है क्योंकि वक्ता के पास केवल एक ही बाइक है। इसलिए वक्ता के लिए, क्योंकि उसके पास एक ही बाइक है, इसलिए यह जानकारी देना जरूरी नहीं है कि कौन सी बाइक गेराज में है। इसलिए जब वक्ता किसी को यह बात बताएगा तो सुनने वाला कोई प्रश्न नहीं करेगा क्योंकि उसे पता है कि वक्ता के पास केवल एक ही bike है और वह गैरेज में है।


Defining Adjective clause को Restrictive Adjective Clause या Essential Adjective Clause भी कहते हैं।


Non-defining Adjective Clause को Non-restrictive Adjective Clause या Non- essential Adjective Clause भी कहते हैं।


इस प्रकार जब हमारे पास एक से ज्यादा वस्तुएं हों तो हम defining adjective clause का प्रयोग करते हैं। हुए यदि एक ही वास्तु हो तो हम Non-defining Adjective Clause का प्रयोग करते हैं। यहाँ इस बात पर भी ध्यान दें कि ऊपर दोनों ही वाक्यों में Relative pronoun का antecedent एक common noun है। लेकिन इस वाक्यों को देखें-


My father, who has got a promotion, is coming from Delhi tomorrow.


Mr. Khanna, who has got a promotion, is coming from Delhi tomorrow.


इन वाक्यों के subjects, My father और Mr Khanna है। और ये एक से ज्यादा नहीं हो सकते। इसलिए इनके बाद Non defining adjective clause तो आ सकती है, लेकिन defining adjective clause नहीं आ सकती। अगर Relative pronoun का antecedent कोई Proper Noun है तो वहां तो अवश्य ही Non defining adjective clause का प्रयोग होगा और Relative pronoun से पहले comma का प्रयोग जरूर होगा। लेकिन यदि Relative Pronoun का antecedent एक common noun है तो हमें यह देखना पड़ेगा कि उससे पहले कोई comma है या नहीं। अगर relative pronoun से पहले कोई comma हैं तो इसका अर्थ है कि वह व्यक्ति या वास्तु केवल एक ही है और अगर relative pronoun से पहले कोई comma नहीं है तो इसका अर्थ है कि वे व्यक्ति या वस्तुएं एक से ज्यादा हो सकते हैं। संछेप में relative pronoun से पहले आ रहा noun एक हैं या अनेक यह बात या तो relative pronoun से पता चलती है या फिर Proper noun से।


Non-defining Adjective Clause removable होती है अर्थात हम इसे वाक्य से हटा भी सकते हैं। अगर हम इसको वाक्य से हटा भी दे तो वाक्य के अर्थ पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता क्योंकि हम जिस व्यक्ति या वस्तु के बारे में बता रहे हैं, वह पहले ही एक ही होता है और यह बात श्रोता जानता भी है। इसलिए उसके मन में यह प्रश्न कभी नहीं उठेगा कि हम कौन से व्यक्ति या वस्तु के बारे में बातें कर रहे हैं। इसलिए इन दोनों वाक्यों को देखिये - My father, who has got a promotion, is coming from Delhi tomorrow.


My father is coming from Delhi tomorrow.


Defining Adjective Clause Removable नहीं होती है अर्थात हम इसे वाक्य से नहीं हटा सकते हैं। अगर हम इसको वाक्य से हटाएंगे तो वाक्य के अर्थ पर इसका सीधा प्रभाव पड़ता है। और सुनने वाला दुविधापूर्ण महसूस करता है क्योंकि वह यह नहीं समझ पाता कि वक्ता कौन से व्यक्ति या वस्तु के बारे में हम बातें कर रहा है। अतः हमें अर्थ को पूर्ण रूप से स्पष्ट करने के लिए Defining Adjective Clause का प्रयोग करना पड़ता है। इसके बारे में हम पहले ही पढ़ चुके हैं। इस वाक्य को देखिए-


The bike that has a broken seat is in the garage.


अगर हम इस वाक्य में से Defining Adjective Clause - that has a broken seat को हटा देंगे तो वाक्य अपना पूर्ण अर्थ नहीं दे पाएगा क्योंकि हमें यह नहीं पता चलेगा कि कौन सी बाइक गैरेज में है क्योंकि वक्ता के पास यहां पर एक से ज्यादा बाइक होने का बोध हो रहा है।


चलिए अब हम relative pronouns के नियमों को जारी रखते हैं –


· Which के बदले हम कभी भी who या whom का प्रयोग नहीं करते हैं-


The shirt which is red is mine.


The shirt who is red is mine.


· पूरी statement या वाक्य के लिए हम which का ही प्रयोग करते हैं -


He has failed in the exam again, which disappointed his parents.


· Of which या whose को हम which के possessive के रूप में प्रयोग कर सकते हैं-


The bike of which seat is broken is mine.


The bike whose seat is broken is mine.


= The bike with a broken seat is mine.


· इन वाक्यों को लें -


Do you know the place where you were born?


Do you know the time when you were born?


Do you know the the reason why he left?


इन वाक्यों में place, time, reason आदि nouns के बाद क्रमश where, when, why आदि शब्दों का प्रयोग हुआ हुआ जो कि relative adverbs हैं ।


यहाँ पर where का अर्थ है - in which, when का अर्थ है - in which, why का अर्थ है - for which.


· That का अपना कोई possessive नहीं होता है। यदि जरुरत पड़े तो हम of which या whose को that के possessive के रूप में प्रयोग कर सकते हैं। जैसे-


This is the same boy of that money has been stolen.


This is the same boy whose money has been stolen.


This is the chair of that legs are broken.


This is the chair of which legs are broken.


· यदि दो nouns and से जुड़े हों और उनमें से एक noun मानव हो और दूसरा कोई वस्तु या animal हो तो ऐसे स्थिति में relative pronoun that का प्रयोग करते हैं-


The man and the cow who you saw yesterday were crushed by a speeding vehicle.


The man and the cow which you saw yesterday were crushed by a speeding vehicle.


The man and the cow that you saw yesterday were crushed by a speeding vehicle.


· The same के बाद as या that में से किसी का भी प्रयोग किया जा सकता है। यदि relative pronoun के बाद verb दे रखी हो तो that का प्रयोग किया जा सकता है लेकिन अगर verb स्पष्ट नहीं है तो as का प्रयोग होता है-


This is the same man that met me at the fair.


This is the same book as mine.


· यदि कोई वाक्य it से शुरू हो रहा है और it के बाद subject कोई व्यक्ति है तो relative pronoun who या that में से किसी का भी प्रयोग कर सकते हैं। लेकिन यदि it के बाद subject कोई वस्तु है तो relative pronoun केवल that का ही प्रयोग होगा। जैसे-


It is Ram who/ that stood first.


It is money that is needed.


· यदि relative pronoun से पहले कोई preposition है तो केवल whom या which का प्रयोग हो सकता है that का नहीं-


This is the village in which I was born.


He is the boy to whom I gave a pen.


This is the village that I was born.


He is the boy that I gave a pen.


· हम preposition को वाक्य के अंत में भी रख सकते हैं । जब हम preposition को वाक्य के अंत में रखते हैं तो whom/ which की जगह that का प्रयोग भी कर सकते हैं-


This is the village that I was born in.


He is the boy that I gave a pen to.


· यदि whom/ which से पहले किसी preposition का प्रयोग हो चुका है तो वाक्य के अंत में किसी भी preposition का प्रयोग नहीं करना चाहिए-


This is the village in which I was born in.


He is the boy to whom I gave a pen in.


· यदि such के बाद a/an + noun या a/an + adjective + noun हो तो noun के बाद as का प्रयोग किया जाता है that, which, who, whom का नहीं। जैसे-


He is not such an intelligent boy as I expected.


He is such a man as is respected by all.


· यदि but का प्रयोग relative pronoun के रूप में हो तो इसका अर्थ होता है- 'जो नहीं (who--------not') या 'जिसने नहीं (which ------not)'। ऐसे स्थिति में but से पहले कोई negative word होता है। जैसे-


There is no mother but loves her children.


= There is no mother who does not love her children.


· जब what का प्रयोग relative pronoun के रूप में होता है तो इससे पहले इसका कोई antecedent नहीं होता है क्योंकि इसका antecedent इसी में छुपा हुआ रहता है। यहाँ पर what का अर्थ होता है - the thing/ the things which या that/ those which.


Example-


You can eat what you like.


What you say is nonsense.


इस वाक्य को देखिये -


He gave me the money what I needed.


इस वाक्य में what को एक relative pronoun के रूप में प्रयोग किया गया है। और उससे पहले उसका antecedent, the money है। यहाँ इस तरह का प्रयोग गलत माना जाता है। इस वाक्य को सही करने के लिए या तो हमें the money को हटाना पड़ेगा या what की जगह which या that का प्रयोग करना पड़ेगा। जैसे-


He gave me what I needed.


He gave me the money that/ which I needed.


· इस वाक्य को देखिये-


My mobile handset that my uncle gave me on my birthday has been stolen.


यहां mobile से पहले my का प्रयोग गलत है क्योंकि who, whose, whom, that, which etc. से पहले कभी भी possessive adjective का प्रयोग नहीं किया जाता है। इसकी जगह हम article 'the' का प्रयोग करेंगे। जैसे-


The mobile handset that my uncle gave me on my birthday has been stolen.


· इस वाक्य को लें -


Most of the members, especially who were insulted yesterday, are absent today.


इस वाक्य में relative pronoun- who का प्रयोग हुआ है। लेकिन यहाँ पर इससे पहले those का प्रयोग और होगा क्योंकि relative pronoun से पहले यदि namely, notably, chiefly, mainly, particularly, especially etc आदि शब्दों में से कोई शब्द हो तो उस शब्द और relative pronoun के बीच में those का प्रयोग किया जाता है। जैसे -


Most of the members, especially those who were insulted yesterday, are absent today.


· वह relative clause जो subjective relative pronoun से शुरू होती है उसमें किसी अन्य subjective personal pronoun का प्रयोग नहीं किया जाता है-


The boy who is in red shirt he is my brother.


The boy who is in red shirt is my brother.


· Relative pronoun और उसके antecedent के बीच में हम कभी भी 'and' का प्रयोग नहीं करते हैं-


This is the boy and who stood first in class.


This is the boy who stood first in class.


लेकिन यदि दो relative pronouns एक ही noun को refer कर रहें हों तो दोनों relative pronouns से शुरू हुई subordinate clause के बीच में and का प्रयोग हो सकता है। जैसे-


This is the boy who always stands first in class and who is my best friend.


यहाँ पर दूसरे relative pronoun को हटाया भी जा सकता है –


This is the boy who always stands first in class and is my best friend.


लेकिन केवल उसी relative pronoun को हटा सकते यहीं जो nominative case में हो।


· इस वाक्य को देखें -


I searched every bag and every boy who was present in the classroom to find out my lost book.


यदि हमें दो antecedents के लिए एक ही relative pronoun प्रयोग करना हो तो relative pronoun सबसे नजदीक वाले antecedent के अनुसार लगेगा। यही कारण है की उपर्युक्त वाक्य में who का प्रयोग boy के अनुसार हुआ है।


· इस वाक्य की देखिये-


The child is weeping which shows that he is hungry.


यदि पूरी clause या किसी statement के लिए किसी relative pronoun का प्रयोग किया जाता है तो, which का प्रयोग किया जाता है, who, whom, that का प्रयोग नहीं किया जाता। इस वाक्य में which 'The child is weeping' जो किएक clause है, refer कर रहा है।


Omission of Relative Pronoun


Relative pronoun को हमेशा प्रयोग करने कि आवश्यकता नहीं होती है। इसे हम हटा भी सकते हैं। लेकिन इसे केवल तभी हटाया जा सकता है जब यह clause का object हो। जब relative pronoun किसी clause का subject हो तो इसे नहीं हटाया जा सकता। एक relative pronoun, objective case में तब होता है जब इसके बाद कोई और Subject + verb हो। जैसे-


This is the girl whom i like.


यहां relative pronoun objective case में है क्योंकि इसके बाद subject + verb का प्रयोग हुआ है।


Relative Pronoun को हटाने से पहले आपको निम्नलिखित बातें ध्यान में रखनी चाहिए-


· Relative Pronoun के बाद आये Subject + verb के बाद हम किसी अन्य pronoun का प्रयोग नहीं करते हैं। जैसे -


This is the girl whom I like her most.


This is the girl I like her.


This is the girl I like most.


· यदि relative pronoun से पहले कोई preposition आ रही हो तो हमें relative pronoun को बिलकुल नहीं हटाना चाहिए। जैसे-


This is the village in which I was born.


This is the village I was born.


लेकिन वाक्य के अंत में उस preposition का प्रयोग करके उस relative pronoun को हटाया जा सकता है। जैसे-


This is the village I was born in.


· यदि relative pronoun का प्रयोग non-essential/ non-restrict clause में हो रहा तो भी हम उसको नहीं हटा सकते। जैसे-


This is the house, which I bought last year.


Non-essential/ Non-restrict clause में relative pronoun से पहले एक comma का प्रयोग किया जाता है।


· जैसा कि पहले भी बताया जा चूका है, यदि relative pronoun का प्रयोग अगर nominative case में हो तो उसे वाक्य से नहीं हटाया जा सकता। जैसे-


He is the boy who helped the old man .


यहाँ who का प्रयोग nominative case में हुआ है।


· इस वाक्य को लीजिये -


He is Mr. Malik, who is the director of this company.


यदि relative pronoun के बाद verb -be के बाद कोई noun/noun phrase हो तो relative pronoun और उस verb -be को हटाया जा सकता है। जैसे- 


He is Mr. Malik, the director of this company.


· इन वाक्यों को लीजिये -


I saw a boy who was weeping in the street.


= I saw a boy weeping in the street.


All who were smoking will be fined.


= All smoking will be fined.


The student who was beaten by his fellow students complained to the principal.


= The student beaten by his fellow students complained to the principal.


यदि relative pronoun के बाद verb+ be या be + V हो तो relative pronoun और verb+ be/ be + V को हटाकर present/past participle में बदला जा सकता है।


· यदि subordinate clause में relative pronoun - 'that' +available/ possible हो तो relative pronoun - 'that' को हटा सकते हैं। जैसे-


You can choose any books that are available here.


=You can choose any books available here.


· Relative Pronoun के antecedent के साथ कभी भी apostrophe -s का प्रयोग नहीं किया जाता है। इस दृष्टि से यह वाक्य गलत है -


These are the principal's orders which must be obeyed.


यहाँ पर apostrophe -s की जगह कोई preposition लगाकर इस वाक्य को सही किया जा सकता है-


These are the orders of the Principal which must be obeyed.


· कई बार कोई बात general sense में कहते हुए antecedent को छोड़ भी सकते हैं -


Who works not, shall not eat.


इस वाक्य का अर्थ है -


He, who works not, shall not eat.


इसी तरह -


Whom God loves, die young.


इस वाक्य का अर्थ है -


Those, whom God loves, die young.


वाक्य में relative pronoun का स्थान


Relative Pronoun को हमेशा उसके उस antecedent के बिल्कुल नजदीक रखा जाता है जिसको यह refer करता है।


Interrogative Pronouns


Interrogative Pronouns वाक्य में प्रश्न पूछने का काम करते हैं। अगर आपसे पूछा जाए Interrogative Pronouns क्या होते हैं, तो आपका जवाब हो सकता है- who, whose, whom, which, when, why, where etc. और यदि आपसे पूछा जाए कि Interrogative Adjective क्या होते हैं तो भी शायद आपका जवाब यही हो। लेकिन दोनों में काफी अंतर होता है। हर Wh-question word, Interrogative Pronouns नहीं होता है। Interrogative Pronouns वही शब्द हो सकता है जो हमें noun प्रदान करे। उदाहरण के लिए इन वाक्यों को लीजिये-


Why are you weeping?


इस प्रश्न का उत्तर हो सकता है -


I am weeping because..........


यहाँ पर हमें why से कोई भी noun नहीं मिला। इसलिए इस वाक्य में why, pronoun नहीं है।


अब इस वाक्य को देखिये –


Who is standing at the door?


इस प्रश्न का उत्तर हो सकता है -


Ram is standing at the door.


अर्थात इस वाक्य में who की जगह जो कुछ भी लिखेंगे वह noun ही होगा । इसलिए इस वाक्य में who एक interrogative pronoun है।


इस प्रकार जो wh-question word प्रश्न पूछने के लिए वाक्य में प्रयोग किया गया है और उस प्रश्न का उत्तर देते समय उस wh-question word की जगह अगर कोई noun आ रहा है तो वह wh-question word अवश्य ही interrogative pronoun होगा। क्योंकि हम जानते हैं कि noun की जगह प्रयोग किया गया शब्द pronoun कहलाता है।


· अब इस वाक्य को लीजिये -


Which book do you like?


यहाँ भी wh-question word, which का प्रयोग प्रश्न पूछने के लिए किया जा रहा है। लेकिन यहां इसके बाद noun है। और क्योंकि हम जानते हैं कि noun से पहले प्रयोग हुआ शब्द adjective होता है, इसलिए यह adjective है।


अब इस वाक्य को लें –


When do you get up?


यहां प्रश्न पूछने के लिए when का प्रयोग किया गया है। यहां इस प्रश्न का उत्तर मिलेगा- I get up at 8am/ early in the morning जो कि adverb/ adverb phrase है। इसलिए when यहां adverb है।


Use of Interrogative Pronoun


हम का प्रयोग के रूप में कर सकते हैं।


हम who, whose, which, that का प्रयोग interrogative pronoun के रूप में करते हैं।


· Who का प्रयोग वाक्य में subject की तरह किया जाता है और who का जो उत्तर हमें मिलता है वह भी subject ही होता है-


Who helped you?


Ram helped me.


यहाँ who से हमें Ram मिला जो कि वाक्य का subject है। इसलिए who यहाँ पर subject कि तरह प्रयोग हो रहा है और क्योंकि यहाँ इसे प्रश्न पूछने के लिए प्रयोग किया है इसलिए यह एक interrogative pronoun है।


· Whom का प्रयोग वाक्य में object की तरह किया जाता है और whom का जो उत्तर हमें मिलता है वह भी object ही होता है-


Whom did you meet?


I met Ram.


यहाँ whom से हमें Ram मिला जो कि वाक्य का object है। इसलिए whom यहाँ पर object कि तरह प्रयोग हो रहा है और क्योंकि यहाँ इसे प्रश्न पूछने के लिए प्रयोग किया है इसलिए यह एक interrogative pronoun है।


· Whose से किसी ऐसे व्यक्ति का बोध होता है जो किसी वास्तु का मालिक है अर्थात उसका किसी वास्तु से सम्बंद है। जैसे-


Whose is this book?


This is my book.


· जैसा की हम जानते हैं कि किसी भी preposition के बाद object का प्रयोग किया जाता है इसलिए interrogative pronouns में से preposition के बाद objective pronoun, whom का प्रयोग किया जाता है क्योंकि whom एक objective pronoun होता है। जैसे-


To whom do you want to talk?


By whom was this invented?


लेकिन यहाँ पर preposition को वाक्य के अंत में रखकर whom कि जगह हम who का प्रयोग कर सकते हैं। जैसे-


Who do you want to talk to?


Who was this invented by?


· Which का प्रयोग subject और object दोनों रूपों में किया जा सकता है। जैसे-


Which is your book?


This is my book.


यहाँ which का प्रयोग subject के रूप में हुआ है।


अब इस वाक्य को लीजिये-


Which of these novels do you like most?


I like this novel.


यहाँ which का प्रयोग object के रूप में हुआ है।






· Which की तरह what का प्रयोग भी subject और object दोनों रूपों में हो सकता है।


What did you buy from the market?


I bought some fruit from the market.


यहाँ का प्रयोग object के रूप में हुआ है क्योंकि what के उत्तर में some fruit मिलता है जो कि हमारे उत्तर वाले वाक्य का object है।


What is your hobby?


Gardening is my hobby.


अब इस वाक्य को लें -


इस वाक्य में what से हमें gardening मिला जो कि हमारे उत्तर वाले वाक्य का subject है इसलिए what यहाँ पर subject की तरह प्रयोग हुआ है ।


· निर्जीव वस्तुएं के बारे में जानने के लिए भी what का प्रयोग ही किया जाता है। इसके साथ ही किसी के पद या व्यवसाय के बारे में जानने के लिए भी what का ही प्रयोग किया जाता हैं।


What is that on the table?


What is your father?


What are you in the company?


Which और what में अंतर -


दोनों का ही प्रयोग हम तब करते हैं जब हमसे किन्ही विकल्पों में से किसी एक का चुनाव करने के लिया कहा जाये। जब हमारे सामने सीमित विकल्प हों तो हम which का प्रयोग करते हैं और जब असीमित विकल्प हों तो what का प्रयोग करते हैं। जैसे-


Which is your favourite novel?


What is your favorite novel?


यहाँ वाक्य 1 का अर्थ है कि मेरे सामने 3- 4 ही novels है। वाक्य 2 का अर्थ है कि मेरे सामने अनेक novels है।